बारिश के कारण मैट्रिक परीक्षार्थियों को सेंटर तक जाने में हो रही परेशानी

120

बिहार डेस्क: मौसम का मिजाज शुक्रवार को अचानक बदल गया. सुबह बूंदा- बांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहे. वहीं आज सुबह भी बारिश से मौसम बदल गया. हलकी बारिश से ठंड एक बार फिर से बढ़ गयी है. ऐसे में मैट्रिक परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में बहुत दिक्कत हो रही है. एग्जाम के नियमानुसार जैकेट और जूते के बिना परीक्षार्थियों को सेंटर पर आना है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवाओं के कारण आज से 24 फरवरी तक पटना समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिला को लेक अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना है.