पटना के छात्र युवाओं ने NRC, CAA, NPR के खिलाफ निकाला विधानसभा मार्च, पुलिस से तीखी नोंकझोंक

118

बिहार डेस्क: पटना के छात्र-युवाओं ने आज पटना विश्वविद्यालय मुख्यद्वार से NRC, CAA, NPR के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जीशान महबूब ने किया। हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों युवा पटना विश्वविद्यालय से पीएमसीएच, सब्जीबाग, बीएन कॉलेज होते हुए गांधी मैदान की ओर कुछ किया। जहां जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। युवाओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक हुई। छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों – युवाओं ने एनआरसी, सीएए, एनपीआर वापस लो, काला कानून नहीं चलेगा। देश मे संविधान पर हमला बंद करो।

Image may contain: 9 people, people standing, shoes, sky and outdoor

धर्म के नाम पर हिंसा नहीं सहेंगे के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह होश में आओ के नारे लगा रहे थे। पुलिस व मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा समझाने के बाद छात्र माने और अपना ज्ञापन सौंपा। मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जीशान महबूब ने कहा कि सरकार को हर हाल में जन विरोधी कानून वापस लेना होगा। सीएए वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में अजमल कमल, ओसामा खुर्शीद, तौसीक, नदीम, फैसल, सरफ़राज़, सैफ, फ़ैयाज़, सीमाब,खालिद, आसिफ, जावेद आलम सहित बड़ी संख्या में छात्र युवा शामिल थे।

Image may contain: 7 people, people standing, people walking and outdoor