CM नीतीश के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पर तेजप्रताप ने कसा तंज, कहा- बधाई हो चच्चा…

70

राजधानी पटना में रविवार को हुए जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि बधाई हो चच्चा। सोशल मीडिया पर गांधी मैदान में हुए जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की कई तस्वीरें शेयर हो रही हैं, जिनमें भीड़ कम दिख रही है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इन फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

तेजप्रताप ने ट्वीटर पर लिखा है कि बधाई हो चच्चा, पुरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया। गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है।।

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन फ्लाप : हम
हम ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को विफल करार दिया है। मोर्चा प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जब जदयू के पास कार्यकर्ता ही नहीं हैं तो फिर इस तरह का छोटा आयोजन कराकर ऐतिहासिक गांधी मैदान को अपमानित करने की क्या ज़रूरत थी। कहा कि आगे से मुख्यमंत्री ऐसे छोटे कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में ही आयोजित करें क्योंकि गांधी मैदान बिहार का धरोहर है ऐसे आयोजनों से स्थिति हास्यप्रद हो जाती है।

फ्लॉप रहा जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन : जाप
जन अधिकार पार्टी (लो) प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू कार्यकर्ता सममेलन में रैली के नाम पर नए लोगों को इकठ्ठा कर रहा था। लेकिन फिर भी लोग नहीं आए। रविवार को जारी बयान में श्री सिंह ने आरोप लगाया कि जितने बैनर पोस्टर शहर में लगे थे उससे भी कम लोग गांधी मैदान में थे।

कांग्रेस ने सम्मेलन को बताया सुपर फ्लॉप
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को पूरी तरह विफल बताया है। श्री मिश्र ने कहा कि सम्मेलन में बमुश्किल पांच हजार लोगों का जुटान सत्ताधारी पार्टी के लिए खतरे की घंटी है। कहा कि कांग्रेस की नजर में गांधी मैदान में यह अब तक का सबसे विफल आयोजन है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने जदयू के सम्मेलन को सुपर फ्लॉप करार दिया। राठौड़ ने कहा कि पूरा सरकारी तंत्र झोंकने के बाद भी गांधी मैदान का दसवां हिस्सा भी नहीं भरा जा सका। कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को 15 साल की स्वयंभू उपलब्धियों पर चिंतन करना चाहिए कि उनके सम्मेलन में जनता तो दूर कार्यकर्ता भी नहीं पहुंचा। कांग्रेस के प्रदेश रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव व पार्टी नेत्री जया मिश्र ने कहा कि सम्मेलन की असफलता इस बात का प्रमाण है कि जदयू-भाजपा गठबंधन को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।