पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपनी पत्नी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. यह पहली बार है जब लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को पार्टी की राष्ट्रीय इकाई में पदाधिकारी बनाया है. गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी की गई. इसके अनुसार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं.
सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को इस बार पार्टी पदाधिकारी में जगह तो नहीं मिली लेकिन इसकी भरपाई करते हुए उनकी पत्नी हिना साहाब को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है.
पदाधिकारियों की सूची में अधिकांश पुराने चेहरों को फिर से जगह दी गई है. दो राष्ट्रीय उपाध्यक्षों रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी को फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अशफाक करीम को चुनावी वर्ष में पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.