उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित नए नए मरीजों में कमी आई है। गुरुवार शाम को 390 मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसमें के 5 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। ये पांच मरीज आगरा के हैं। इन मरीजों को एसएनएमसी में भर्ती हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश अब 415 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं।
आगरा के डीएम ने शुक्रवार को पुष्टि की कि 5 नए मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया है। ये सभी मरीज जमाती के लोग हैं। उन्होंने बताया कि इन 5 नए मरीजों के साथ आगरा में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 89 हो गया है
Out of 390 samples tested yesterday at King George's Medical University (KGMU) in Lucknow, 5 have tested positive for #COVID19. All the 5 patients are admitted at Sarojini Naidu Medical College in Agra.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2020
इससे पहले गुरुवार को 41 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 415 प्रकरण 40 जिलों से हैं। इनमें 230 प्रकरण तबलीगी जमात से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। तबलीगी जमात के कारण ही कोरोना प्रदेश में फैला है।
चार मौतें, 31 स्वस्थ होकर घर लौटे
कोरोना से अब तक मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। 31 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़कर 9,442 हो गई है। इस संख्या को और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे और मध्यम शहरों में निजी चिकित्सालयों को भी कोरोना के इलाजे के लिए नोटिफाई किया जा रहा है। अब तक छह निजी अस्पताल नोटिफाई किए गए हैं। पांच दिन के नोटिस पर इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध कराना होगा। प्रयोग से पहले इन अस्पतालों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा।
जिलों में कोरोना मरीजों की स्थिति
अब तक आगरा में 89, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 25, नोएडा में 63, लखीमपुरखीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में दो, वाराणसी में 9, शामली में 17, सीतापुर में दस, जौनपुर में चार, बागपत में पांच, मेरठ में 38, बरेली में छह, बुलंदशहर में 8, बस्ती में 8, हापुड़ में तीन, गाजीपुर में पांच, आजमगढ़ में चार, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, सहारनपुर में 20, बांदा में दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया में दो, कौशाम्बी में दो, बाराबंकी, बदायूं, बिजनौर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद में एक-एक मरीज, मथुरा में दो, रामपुर पांच, मुजफ्फरनगर चार और अमरोहा में दो कोरोना रोगी पाए गए हैं।