दरभंगा में प्रयास संस्था ख़ूब कर रही हैं गरीबों की मदद

558

एनएसयूआई प्रदेश सचिव और प्रयास (एक कदम बदलाव की ओर) के संस्थापक शादाब अख्तर के नेतृत्व में प्रयास (एक कदम बदलाव की ओर) से जब से लॉक डाउन हुआ है तब से आज तक जरूरतमंदो,रिक्शाचालक, ठेला चालक,जे लिए भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन दिन के 1 बजे कैंप में सोशल डिस्टेंस इंग को ध्यान में रखते हुए सै सैकड़ों लोगो का भोजन कराया जा रहा है।इसके अलावा हमारे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी के लिए विशेष भोजन पैकेट ,पानी बोतल और सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा।वहीं मौके पे मौजूद छात्र नेता, समाजसेवी , और प्रयास (एक कदम बदलाव की ओर) के संचालक अंजुम जसीम ने बताया कि हम लोग भोजन के साथ साथ लोगो और पुलिसकर्मियों का स्क्रीनिंग भी कर रहे है। साथ ही डीएमसीएच में इलाजरत मरीजों के लिए भी भोजन का पैकेट पहुंचा रहे है ।हम आगे भी जबतक लॉक लॉक डाउन रहेगा लोगो के लिए भोजन उपलब्ध कराते रहेंगे।वहीं मौके पे मौजूद आबिद , अशरफ उमर , और सोनू खान भी लगातार संगठन के साथ मिलकर लोगो की मदद कर रहे है।आपको बता दे की एनएसयूआई के द्वारा प्रतिदिन 500 लोगो के भोजन के साथ साथ अब तक 1000 परिवार को राशन का पैकेट भी वितरण किया गया है।