“फ़िक्र रोजा की ” कार्यक्रम में 1000 रोजेदारों क़े बीच रोजे के राशन का वितरण किया गया – जद(यू) प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

522

आज दिनांक 3 मई क़ो जद(यू )की प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सह समाज सेवी श्रीमती शबाना दाऊद के पंखाटोली , भागलपुर स्थित आवास पर “फ़िक्र रोजा की ” क़े लगभग 1000 रोजेदारों के बीच रोजे की सामग्री चना, चूड़ा , चना का दाल , मूड़ी , चीनी, तेल एवं चाबल , कद्दू का वितरण किया गया, येह कार्यक्रम माननीय तनवीर अख़्तर MLC , प्रदेश अध्यक्ष जद(यू ) के मार्गदर्शन में “फ़िक्र रोजा की ” पूरे बिहार राज्य मेँ चलाया जारहा हैं ,
आज भागलपुर क़े प्रखंड जगदीशपुर , नाथनगर , सबौर के 1000 रोजेदारों क़े बीच रोजे के राशन का वितरण किया गया

बहूत से ऐसे लोग हैँ जो भीड़ का हिस्सा नहीं बनना उनके घर तक शबाना दाउद राशन उपलब्ध करा रही हैँ ..इस कार्यक्रम से पुरे राज्यों मेँ मुसलमान भाइ माननीय मुख़्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की बहूत भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए , जनाब तनवीर अख्तर महोदय क़े अभियान ” फ़िक्र रोजा को बहुत पसंद कर रहे हैँ !
धन्यवाद
शबाना दाऊद , प्रदेश महासचिव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , भागलपुर