दरभंगा में प्रयास संस्था के द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप

594

इस अब्दा के घरी में जरुरत मंदों का मदद करना ही इंसानियत : अंजुम जसीम

दरभंगा डेस्क: दरभंगा शहर से सटे तरालही में आज प्रयास संस्था के संस्थापक शादाब अख्तर और संचालक अंजुम जसीम के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप में आज 100 लोगो की स्क्रीनिंग किया गया साथ है ब्लड प्रेशर और सुगर की जांच किया गया।मौके पर लोगो के बीच मुफ्त दावा,मास्क और सेनेटाइजर भी बाटा गया। आपको बता दे की बीते लॉक डाउन के दिनों से लगातार प्रयास ग्रुप दरभंगा और उसके आसपास के इलाकों में जाकर राहत कैंप लगा रही है लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है साथ राशन भी वितरण किया जा रहा है।

Image may contain: 4 people, people standing and outdoorImage may contain: 3 people, people sitting and outdoor

इसी क्रम में आज से मेडिकल कैंप की शुरुआत किया गया है।प्रयास संस्था के संस्थापक शादाब अख्तर ने कहा कि लॉक डाउन में पर्याप्त परिवहन वयवस्था नहीं होने के कारण लोग अपना इलाज करवाने में असमर्थ है ऐसे में हमारी टीम पूरी मेहनत के साथ लोगो के बीच जाकर उनको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।वाही संचालक अंजुम जसीम ने कहा हम लोगो के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और हरसंभव प्रयास कर रहे है मौके पे अशरफ उमर ने कहा हमारी टीम लोगो को राशन के साथ अब स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराने को तैयार है। मौके पे प्रयास ग्रुप के नियाज अख्तर,रेहान खान,सुमित कुमार , सोनू खान उपस्थित थे। आपको बता दे ये मेडिकल कैंप पूरी तरह सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए लगाया गया। सोशल डिस्टेंसइंग का पूरी तरह पालन किया गया और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया।

Image may contain: 1 person, sitting