CM law college के गेट पर लगाया गया उर्दू नाम प्लेट, उर्दू के चाहने वालों की हुए जीत:अंजुम जसीम

934

आख़िरकार जीत हक वालों की हुई हमलोगों के जद्दोजहद और जमीनी स्तर की लड़ाई के बदौलत यूनिवर्सिटी इन्यजमिया को हमारा बात मानना पड़ा और हमलोगों ने मौके पर मौजूद रह कर सी० एम० लॉ कॉलेज के साइन बोर्ड पर दोबारा फिर से उर्दू में साइन बोर्ड लगवाया, यक़ीनन ये मुमकिन ना होता जबतक दरभंगा के गुय्युर आवाम खुसुशन हमारे नौजवान साथी हर मोर्चे पर मजबूती से साथ खरे नहीं होते अल्हमदो लिल्लाह सबने वफादारी दिखाई “मादरे जबान ऊर्दू” के लिए अल्लाह हम सब से राज़ी हो। और मुल्क के इंसाफ पसंद आवाम के तरफ से नफरत के पुजारी बीजेपी आरएसएस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के ये चेतावनी है के दोबारा उर्दू के शान में गुस्ताखी करने का सपने में भी ना सोचें वर्ना ये आवाम तुम्हे माफ नहीं करेगी उ ऊर्दू मोहब्बत की जबान है इसपर कीचड़ उछालना बहुत भारी पड़ेगा याद रखना दोबारा ऐसी हरकत हुई तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा.

मौके पर मौजूद जमाल हसन, शादाब अख्तर NSUI सचिव बिहार प्रदेश, छात्र नेता अंजुम जसीम और कांग्रेस कमिटी के कार्य करता