बिहार में दो और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मौत, कोविड-19 संक्रमण से अब तक 18 की मौत

70

बिहार में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है।

सीवान और भागलपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। सीवान के बुजुर्ग मरीज की मौत राजधानी पटना के एनएमसीएच में इलाज के दौरान हुई। सीवान के निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग को और भी कई गंभीर बीमारियां थीं।

वहीं भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ईद मनाने के एक दिन पूर्व आठ लोग बोलेरो से एक साथ मुंबई से भागलपुर पहुंचे थे। 41 साल के अधेड़ बिना किसी जांच पड़ताल कराये या बिना क्वारेंटाइन सेंटर में रहे सीधे अपने घर जाकर चोरी छिपे रह रहे थे। तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। कोरोना लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मृतक का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था।

इस संबंध में जगदीशपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ, ब्रजभूषण मंडल ने बताया की 41 वर्षीय मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के कहने पर मृतक के संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं इस सबंध में जिला स्तर पर पुष्टि के लिए भागलपुर के सीएस से खबर लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया।