रिज़वान आरिफ : दरभंगा यूवा कांग्रेस का ज़िला संयोजक बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

794

केवटी प्रखंड कोयला स्थान निवासी
रिजवान आरिफ को दरभंगा जिला युवा कांग्रेस का जिला संयोजक बनाए जाने पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा
बधाई देने वालों में
परदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा जी
युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल राष्ट्रीय प्रभारी दीपक खतारी
स्टेट चेयरमैन शुभम सिंह
जोनल coadinator
ज्ञानेन्द्र कुमार झा जी हिमांशु शेखर झा जी
युवा जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह राजपूत
प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायण झा जी
पूर्व जिला परिषद व प्रदेश प्रतिनिधि अखलाक अंसारी साहब
अशजद शानू
बिस्फी विधानसभा युवा अध्यक्ष शहीद हुसैन व जाले कांग्रेस अध्यक्ष भूषण आज़ाद जी युवा
कांग्रेस युवा नेता तनवीर हसन साहब दरभंगा जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ जमाल हसन साहब ने भी मुबारक बाद से नवाजा
साथी ही रिजवान आरिफ को जिला संयोजक बनाए जाने पर केवटी के युवाओं में हर्ष और खुशी का माहौल है
सभी ने अपनी नेक दुआओ से नवाजा और नेक दुआए दी
अंत में रिजवान आरिफ ने सभी गणमान्य वरिष्ठ नेताओं समेत सभी युवा समाज सेवियों k शुक्रिया अदा किया
और दरभंगा में युवा कांग्रेस को एक नई ऊंचाई और पहचान दिलाने के लिए जल्द ही पंचायत स्तर सभी प्रखंडों में नए कमेटी विस्तार करने की बात कही