उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग और जाफराबाद इलाकों में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस मंगलवार को कोर्ट में दो और चार्जशीट दायर करेगी।
फरवरी महीने में दिल्ली के चांद बाग, जाफराबाद, खजूरी खास, दयालपुर, गोकुलपुरी और भजनपुरा के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और अनेक लोग घायल हो गए थे। वहीं, आईबी अफसर अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को चांद बाग में एक नाले से बरामद किया गया था।
दिल्ली हिंसा से संबंधित मामलों में 700 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और एसआईटी ने AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन सहित 2,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही हिरासत में लिया था।
Delhi Police personnel reach Karkardooma Court to file charge sheet in connection with the anti-CAA riots in Chand Bagh area of northeast Delhi. pic.twitter.com/y0tAtFwDZd
— ANI (@ANI) June 2, 2020
इस बीच, शाहरुख पठान के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर की जा चुकी है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तान दी थी।
ज्ञात हो कि इस साल की शुरुआत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थीं, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी।