रुन्नीसैदपुर थाना के धनुषी गांव में एक 6 वर्षीय बालक का अपहरण कर तेज़ाब डाल कर हत्या कर दिया गया, हत्या कर बालक को गांव के पोखर के पास उसका शव फेक दिया,
मृतक बालक की पहचान 6 वर्षीय देव कुमार पिता पंकज कुमार गांव धनुषी निवासी के रूप में हुई है।
गांव वालों का आरोप है के पुलिस को बताने के बाद भी पुलिस 3 घंटे देरी से अाई, और आते ही शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने पहले अपराधी को पकड़ने और उसकी जांच करने की मांग करने लगे,
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, मृतक के पिता के ब्यान पर अज्ञात बदमाशों के खेलाफ प्राथमिकता दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है, वहीं मृतक के पिता का कहना है के सोमवार को लापता की रिपोर्ट थाने में लिखवाने के बाद भी पुलिस ने उसपर कोई करेवाई नहीं किया।