गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को केजीएमयू से लखनऊ पीजीआई में किया गया शिफ्ट

54

गैंगरेप के आरोपी व पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को लखनऊ पीजीआई में भर्ती किया गया है। फिलहाल गायत्री को पीजीआई के होल्डिंग एरिया में रखा गया है। कोविड जांच के लिए नमूना भेजा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद इलाज की दिशा तय होगी। उन्हें पेशाब, गुर्दा समेत कई दिक्कतें हैं।

दिक्कत बढ़ने पर केजीएमयू ने गुरुवार को गायत्री को पीजीआई रेफर किया था। गायत्री बीते कई माह से केजीएमयू में भर्ती थे। पीजीआई में भर्ती गायत्री के समर्थकों ने हंगामा भी किया था। उधर, गायत्री के पीजीआई शिफ्ट किये जाने की संदर्भ में लखनऊ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रेमनाथ पांडेय ने केजीएमयू  प्रशासन से उनके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट मांगी है।