बिहार में कोरोना के संक्रमण (Corona Crisis) का दौर लगातार भयावह होता जा रहा है. इस कड़ी में बिहार बीजेपी (BJP) के 75 नेता कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. जिन नेताओं को इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया है उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं.
दरअसल बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसको लेकर पार्टी के नेता लगातार अपने दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे. बीजेपी की ये बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है जिसमें लगातार कई प्रकोष्ठ ओं के नेता भाग ले रहे थे. बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी के वरीय नेता विधानसभा वार वर्चुअल रैली का कार्यक्रम चला रहे हैं, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी के कारण कोरोना का विस्फोट हुआ है.
मालूम हो कि बिहार में इस महामारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. पटना में सोमवार को इस बीमारी के 1100 से अधिक नए केस मिले थे. मंगलवार की हो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाएगी.