बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी के लिए डॉक्टर के क्लीनिक पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

120

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज और उचकागांव के इलाके में बदमाशों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रविवार की रात अपराधियों ने बदरजिमी में रंगदारी के लिए एक डॉक्टर के क्लीनिक पर फायरिंग कर दहशत फैला दी।

फायरिंग के बाद रंगदारी की मांग को लेकर एक पर्चा छोड़कर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि डॉ. एके शर्मा की क्लीनिक और आवास एक ही जगह है। रात को क्लीनिक के समीप करीब साढ़े दस बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचकर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की।

फायरिंग की पूरी घटना डॉक्टर के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर और उनके परिजन दहशत में हैं। एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।