कानपुर कांड से सबक: टॉप टेन अपराधियों के यहां दबिश में अब सीओ करेंगे अगुवाई, जीडी में दर्ज होगी हर बात

243

टॉप 10 बदमाशों के घर पुलिस की दबिश और निगरानी का काम जारी रहेगा। सीओ के नेतृत्व में टीम जिले के टॉप 10 बदमाशों के घर दबिश देगी तो वहीं थाने के टॉप 10 बदमाशों के घर थानेदार अपनी फोर्स के साथ जाएंगे। महीने में तीन से चार बार पड़ने वाली दबिश का जिक्र जीडी में भी किया जाएगा। जो पुलिस से फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ तो लगातार कार्रवाई जारी रहेगी लेकिन जिनका नाम टॉप 10 की सूची में है और वर्तमान में वे किसी मुकदमे में वांछित नहीं है उनकी गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। गोरखपुर के टॉप 10 बदमाशों में पांच वर्तमान में जेल में हैं जबकि एक लाख रुपये का इनामी राघवेंद्र यादव सहित दो फरार चल रहे हैं जबकि तीन अपने घर पर रह रहे हैं।

तीन दिन में निपटाएं लॉकडाउन उल्लंघन के मुकदमे
एसएसपी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में दर्ज धारा 188 के तहत दर्ज मुकदमों को तीन दिन में निपटाने का आदेश दिया है। इन मुकदमों की विवेचना पूरी कर गुणदोष के आधार पर तीन दिन में निपटाना होगा नहीं तो संबंधित पुलिसवाले पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने थानों के निरीक्षण के दौरान अपराधियों के रिकॉर्ड दुरुस्त न होने पर भी नाराजगी जताई और इसे ठीक करने के लिए कहा। वहीं पिछले दस साल के लुटेरों, चेन स्नेचर सहित अन्य बदमाशों की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया।

पुलिस कर्मियों की गैरहाजिरी जीडी में करें दर्ज 
सीसीटीनएस कर्मचारियों के किए गए स्थानातंरण का शत प्रतिशत पालन कराने का एसएसपी ने ‌थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। वहीं अवकाश के संबंध में जारी आदेश का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई गैरहाजिर होता है तो थाना प्रभारी स्वयं वार्ता कर ड्यूटी पर ना आने का कारण जाने और जीडी में उसे दर्ज करें। गैरहाजिर कर्मचारियों के संबंध में तीन दिवस के अंदर रिपोर्ट मांगी है। एसएसपी ने कहा कि गैरहाजिर पुलिसकर्मियों पर अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सभी पुलिस वालों से कहा है कि किसी भी घटना की सूचना मिलते पर तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे, इसमें लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुराने मुकदमों की विवेचना पूरी करें ताकि फरियादियों को न्याय मिल सके।