क्या आप ऐसे वीडियो की तलाश में हैं, जो आपको खुश कर सके? तो यहां आपके लिए एक छोटा-सा मज़ेदार और क्यूट वीडियो है, जो आपका मूड अच्छा कर देगा. जिन लोगों को बिल्लियां पसंद हैं या फिर जिन्हें बिल्लियों से बहुत प्यार है, उन लोगों के लिए तो ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. अबतक आप सभी ने बिल्लियों की मजेदार और प्यारी हरकतों तो बहुत देखी होंगे, लेकिन बिल्ली की ऐसी अजीबोगरीब हरकत शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. इस वीडियो में एक बिल्ली सीढ़ियों से बड़े ही मजेदार और अजीब ढंग से उतरते हुए नजर आ रही है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बिल्ली को सीढ़ियों पर बिखेर दें.” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिल्ली सीढ़ियों पर पहल तो उल्टा लेट गई और फिर ल्टा लेटे हुए ही रेंगते हुए सीढ़ियों से उतर रही है. बिल्ली को देखकर लग रहा है कि उसे ऐसे उतरने में कितनी मुश्किल हो रही है, लेकिन सच बात तो ये है कि बिल्ली मस्ती कर रही है और उसे मज़ा आ रहा है.