महागठबंधन है इंटैक्ट, कोई भ्रम में ना रहे : तेजस्वी यादव

59

शहर के रामाशीष चौक स्थित ट्रैफिक गोलंबर के पास बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया गया। इनका स्वागत कार्यक्रम तेजस्वी यादव के सीमांचल जाने के क्रम में राजद के प्रदेश महासचिव डॉ मुकेश रौशन के नेतृत्व में किया गया। स्वागत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन इंटैक्ट है, कोई भ्रम में ना रहे।

तेजस्वी ने कहा हम मजबूती से बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है, साथ ही बढ़ती बेरोजगारी, एनआरसी, सीएए के विरोध में हम सीमांचल की जनता के बीच जन समस्याओं की आवाज उठाएंगे। उन्होंने अपने स्वागत में भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाजीपुर और वैशाली जिला हमारे घर-परिवार के जैसा है। मेरा यहां के लोगों से जुड़ना और इतना प्यार मिलता है, जो काफी अच्छा लगता है। इस दौरान उन्होंने डॉ मुकेश रौशन द्वारा युवाओं को और कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधकर पार्टी के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा हाजीपुर विधानसभा में डॉ मुकेश रौशन द्वारा मेहनत, कार्यकुशलता और इनकी कार्यशैली से पार्टी को लाभ मिल रहा है।

इस स्वागत कार्यक्रम में राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र राय, प्रदेश महासचिव मंजर आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष जसीम अहमद, युवा राजद उपाध्यक्ष डब्लू खान, विकास यादव, मिन्टु यादव, नितीन यादव आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।