महाराणा प्रताप स्मृति समारोह: 101 घोड़ों से होगा CM नीतीश का स्वागत

58

राजधानी में सोमवार को होनेवाले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। मिलर हाईस्कूल मैदान में रविवार को तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रदेश जदयू मुख्य प्रवक्ता और आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत 101 घोड़ों से किया जाएगा। महाराणा प्रताप की सवारी चेतक घोड़ा था, इसलिए मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 101 घोड़े मंगाए गए हैं। आयकर गोलम्बर से ही घुड़सवार मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर मिलर स्कूल मैदान पहुंचेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि स्मृति समारोह को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह ऐतिहासिक होगा। ढाई महीने में उन्होंने बिहार के कोने-कोने का दौरा किया है। महाराणा प्रताप को चाहनेवाले सभी जाति और धर्म के लोगों में उत्साह है। वह समारोह में शामिल होंगे। रविवार से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इनके ठहरने व्यवस्था 15 स्थानों पर की गई है। कहा कि हर साल वह स्वाभिमान दिवस का आयोजन करेंगे। विधायक लेसी सिंह ने कहा कि पहली बार बिहार में ऐसा आयोजन हो रहा है।

अगड़ा वोट बैंक राजद के साथ नहीं जाएगा
मुख्य प्रवक्ता ने जगदानंद सिंह के बहाने राजद पर हमला बोला। कहा कि जगदानंद बाबू जैसे नेता तेजस्वी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, यह देखकर तरस आती है। कहा कि अगड़ों के प्रति लालू प्रसाद का क्या दर्द है हर कोई जानता है। अपने शासनकाल में भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था। वहीं हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी जाति-धर्म के लोगों चाहते हैं। अगड़ों को जब 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया तो राजद ने इसका विरोध किया।