बिहार के सारण जिले स्थित छपरा नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की लड़की में कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका है। वह चीन में मेडिकल की पढ़ाई करती है और कुछ दिनों पहले ही घर लौटी है। बेहतर इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है।
सारण के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र की 22 वषीर्य लड़की चीन में मेडिकल की पढ़ाई करती है और वह पिछले 22 जनवरी को यहां आई थी। युवती की तबियत खराब होने के बाद उसे दो दिन पूर्व छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि आशंका है कि छात्रा चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आई है।
Vimal Karak, Superintendent, Patna Medical College&Hospital: After she reaches PMCH, her blood sample will be sent to National Institute of Virology in Pune for test&then treatment will be provided as per reports. We are prepared for such a suspected case of #Coronavirus. #Bihar https://t.co/RtD1TF9INe pic.twitter.com/gdXC58oh1Q
— ANI (@ANI) January 27, 2020
मधेश्वर झा ने बताया कि छात्रा को भर्ती के बाद अस्पताल में पूरी तरह सतर्कता बरती गई और डॉक्टर की एक टीम ने उसकी जांच की। उन्होंने बताया कि छात्रा की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद कल शाम उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि चीन के विभ्भिन प्रांतों में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अबतक 80 लोगों की मौत हो गई है। चीन में इस वायरस के अभी तक 2454 मामले सामने आए है जबकि विश्व भर में 2504 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट है।