देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, पटियाला कोर्ट में आज पेश करेगी दिल्ली पुलिस

66

पटना : बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किये गये जेएनयू छात्र शारजील इमाम को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंच गयी है. उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जायेगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है.

मालूम हो कि बिहार के जहानाबाद के काको से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली मंगलवार को रवाना नहीं हो सकी थी. इसके बाद शरजील को रात में थाने में रखा गया था. दिल्ली पुलिस बुधवार की सुबह करीब आठ बजे शरजील इमाम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

शरजील इमाम को दिल्ली ले जा रही दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंचने पर सबसे पहले मेडिकल कराया जायेगा. इसके बाद अदालत में पेश किया जायेगा. दिल्ली पुलिस शरजील से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. मालूम हो कि बिहार के जहानाबाद जिले से शरजील को मंगलवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.