सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड 8 में एक महिला की लोहे की मूसल से कूच कूचकर खौफनाक हत्या कर दी गई। घटना शनिवार आधी रात के बाद की है।
मृतक महिला रब्बना खातून (40) का पति मौलाना नूर आलम कुछ दिनों से अहमदाबाद गए हुए हैं। रब्बना अपनी सास जमीला (80) के साथ सोई थी। रब्बना बानो का बड़ा लड़का अब्दुर रहमान (20)अपने पिता के मदरसा दारुल करणा बैरिया ए राजी में पढ़ाने वाले मो फारुख (24) के साथ मदरसा में सोया हुआ था। सुबह जब रहमान जागा तो फारुख वहां नही था। अब्दुर रहमान जब अपने घर सुबह 5 बजे आया तो देखा कि घर खुला है और माँ घर में नही है। जब वह घर से बाहर निकला तो किचन के पास एक टॉर्च पर उसकी नजर पड़ी। जब अब्दुर किचन के पास पहुचा तो उनकी माँ रब्बना वहां मृत पड़ी थी। उनके चेहरे को मूसल से कुचलकर सिर को कढ़ाई में रख दिया गया था।
अब्दुर रहमान ने घटना की सूचना अन्य परिजनों को दी। धीरे धीरे लोगो की भीड़ जमा हो गई। एएसपी रामानंद कुमार कौशल तथा थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह के पहुचने के बाद लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा। घटना के बारे में पूछे जाने पर एएसपी रमानंद कुमार कौशल ने बताया कि महिला की हत्या का प्रथम शक मो फारुख पर जाता है। वह गायब है और उसका फोन भी ऑफ है। हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।