इश्क मोहब्बत का महीना वैलेंटाइन वीक के आगमन से लेकर वैलेंटाइन दिन यानी 14 फरवरी तक प्रेमी प्रेमिकाओं में उत्साह चरम पर रहता है. एक दुसरे से वैलेंटाइन के बहाने प्रेम का इजहार करना, गिफ्ट देना वैलेंटाइन का मतलब माना जाता है. लेकिन वैलेंटाइन के बाद वैलेंटाइन रिएक्शन वीक का भी खासकर युवाओं के जुबान पर जिक्र रहता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना में देखने के लिए मिला है. जहां वैलेंटाइन के अगले दिन यानी 15 फरवरी को एक लड़की ने सरेआम बीच सड़क पर एक लड़के को घेर लिया और ताबडतोड़ थप्पड़ रसीद कर दिए.
कुछ ही मिनटों में मौके पर काफी भीड़ जुट गई. लोग सड़क किनारे खड़े होकर तमाशबीन बनें रहे. इस दौरान युवक भी तैश में आ गया और अपनी युवती को एक सुर में भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. यह घटना पटना के बोरिंग रोड स्थित आनंदपूरी का है. दरअसल यह युवक-युवती पूर्व के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे. एक दुसरे पर आरोपों की बरसात करते हुए दोनों ने बीच सड़क जमकर बवाल किया. युवती थप्पड़ मारने के बाद चिल्ला-चिल्लाकर कहती रही कि अपने बाप को बुला रे… मुझे डर नहीं है किसी का. हालंकि युवती से मार खाये प्रेमी ने भीड़ को देखकर अपनी पूर्व प्रेमिका पर हाथ नहीं उठाया. उसने सफाई दी कि युवती के मौजूदा बॉयफ्रेंड के कहने पर उसने अपने प्यार की तिलांजलि दे दी थी. आगे युवक ने कहा कि लड़की ने जिस तरह से आज मेरे साथ किया है इसकी शिकायत में थाने में करूंगा.
इधर मारपीट करने वाली लड़की यानी पीड़ित लड़के के एक्स गर्लफ्रेंड का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से यह युवक यानी उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसके बारे में गलत बातें लोगों को बता रहा है. जिसके कारण सरेआम लड़की ने लड़के को मारा है. वहीं मार खाने वाले युवक ने खुद का बचाव करते हुए कहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है. मैनें कोई गलत नहीं किया है. लड़की बेवजह मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है.