गाजियाबाद को 7 जोन में बांटा, हॉटस्पॉट और घनी आबादी वाले इलाकों पर रहेगी विशेष नजर

65

कोरोना को मात देने के लिए गाजियाबाद जिले को सात जोन में विभाजित करके कार्रवाई होगी। पहले चरण में यह व्यवस्था मजिस्ट्रेट स्तर की थी। लॉकडाउन के दूसरे चरण में इस बार प्रशासन किसी भी प्रकार की ढील देने को तैयार नहीं है। यहीं वजह है कि जिले का सात जोन में विभाजन करके जोन व सेक्टर प्रणाली के तहत पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। वहीं हॉटस्पॉट के साथ ही सघन आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

बिना मास्क लगाए नगरायुक्त से मिलने पहुंचा अधिकारी, फिर हुआ ऐसा

मंगलवार को 21 दिन के लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो गई। शासन ने अगले 19 दिन के लॉकडाउन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले को सात जोन में बांटा है। हर जोन के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कड़ी व्यवस्था करने को कहा गया है। मोदीनगर-मुरादनगर, लोनी, विजयनगर, वसुंधरा, साहिबाबाद, डासना मसूरी व शहर को अलग-अलग विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों की सघन आबादी वाली कालोनियों में सोशल डिस्टेंसिंग कराने के साथ सुरक्षा व खान-पान की व्यवस्था जोनवार होगी। हर जोन में संदिग्ध लोगों की पहचान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिन क्षेत्र में कोरोना की पॉजिटिव मरीज मिलें हैं उस क्षेत्र के सभी लोगों की जांच भी कराई जाएगी। सभी जोन के लिए कॉमन कंट्रोल रूम विकास भवन में रहेगा। जिलाधिकारी व एसएसपी सभी जोन में एक साथ मूवमेंट करेंगे। वहीं एसपी ग्रामीण मोदीनगर, मुरादनगर व लोनी क्षेत्र पर नजर रखेंगे। एसपी सिटी पूरे शहर व ट्रांस हिंडन की व्यवस्था को संभालेंगे।

कोरोना संदिग्धों की होगी पूल टेस्टिंग,जानें क्या है मकसद

11000 वाहनों के चालान काटे : लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने लॉकडाउन के समय सड़कों पर निकलने वाले वाहनों के चेकिंग की, लॉकडाउन में अब तक पुलिस ने 11052 वाहनों के चालान काटकर सवा दो लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला किया। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन लोग लॉकडाउन के नियमों को नजरअंदाज कर सड़कों पर वाहन लेकर दौड़ रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने 126 जगह नाकाबंदी कर रखी है। जहां पुलिस आने जाने वाहनों को रोककर लोगों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान लोगों द्वारा वजह नही बताने और नियमों का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने 39635 वाहनो की चेकिंग की, 11052 वाहनों के चालान काटे गए, 528 वाहन सीज किए गए। जिनसे 227200 रुपये का समन शुल्क वसूल किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलानिधि मैथानी ने कहा कि लॉकडाउन तोड़ने वाले और नियमों का सही ढंग से पालन नही करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस बार सख्ती से पेश आया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि घर में रहे। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।” -अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के नेतृत्व में कोर कमेटी बनाई गई

लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने और लोगों को समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक कोर कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की है। इनमें एसएसपी, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त, मुख्य विकास अधिकारी, नगरायुक्त, जीडीए वीसी, सीएमओ, मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी, उप निदेशक कृषि प्रसार, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण शामिल हैं। इसके साथ ही एसडीएम व एसीएम को जोन का प्रभारी बनाया गया है। हर हॉटस्पॉट क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

14 हॉटस्पाट में विशेष सुरक्षा

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही पुलिस पर भी सुरक्षा को लेकर चुनौती बढ़ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में सख्ती बढ़ाई जा रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पहले लोगों को आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने में छूट दी जा रही थी। अब इस पर भी विशेष निगरानी होगी। थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। गश्त के साथ लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। पीसीआर माइक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को कहा जा रहा है। सड़क पर निकले लोगों से पूछताछ की जाएगी।