भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनने पर राहुल राज को बिस्फी भाजपा के युवा नेता पिन्टू कुमार यादव ने बधाई दिया | बधाई देने के साथ श्री यादव ने राहुल राज को जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा की राहुल राज जैसे कर्मठ, जुझारू और उर्जावान कार्यकर्ता के अध्यक्ष बनने पार्टी को इसका लाभ मिलेगा |
साथ ही साथ भाजपा जग्वन मंडल अध्यक्ष ने भी बधाई देते हुए कहा के राहुल राज की अध्यक्षता में भाजयुमो ज़िला में पार्टी को और भी मजबूती मिलेगा, बधाई देने वाले में छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसागर शर्मा, शिक्षक विजय कुमार राय, ओम प्रकाश राय आदि ने किया।