गंगा में स्नान के दौरान वृद्ध डूबा, खोजबीन जारी

70

थाना क्षेत्र के अबजूगंज निवासी वृद्ध बिंदेश्वरी प्रसाद साह (65 वर्ष) गंगा स्नान के क्रम में डूब गये। डूबने की खबर अन्य स्नान करने वालों ने गांववालों को दी। उसके बाद परिजन एवं ग्रामीण गंगा किनारे दौड़े।

गंगा किनारे जाने पर परिजनों ने उनका कपड़ा देख आश्वस्त हुआ कि वही डूबे हैं। मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार साह ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी सुल्तानगंज को दी। अंचल अधिकारी द्वारा एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी। जिन्होंने खोजबीन शुरू की लेकिन गंगा में डूबे व्यक्ति को खोजने में असफल रही। परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व जाल गिरवाया गया था एवं गोताखोर लगाए गए थे लेकिन सफलता नहीं मिली।