दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में 990 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 20834 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 12 है। अबतक दिल्ली में कोरोना से 523 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 4753 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें से 990 लोग संक्रमित पाए गए। इस हिसाब से संक्रमण का दर 20.83 प्रतिशत है और यह चिंताजनक स्थिति है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 268 लोग इलाज पूर्णत: उपचारित हो चुके हैं। कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या अब बढ़कर 8746 हो गई है। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के 11 हजार 565 एक्टिव केसेस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और एक बड़ी संख्या में लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Delhi’s COVID19 case count rises to 20,834, with 990 new cases in the last 24 hrs; total death toll 523: Delhi Health Department pic.twitter.com/vpp2UKO08B
— ANI (@ANI) June 1, 2020
दिल्ली की सीमा एक सप्ताह के लिए सील
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब यहां की सारी दुकानें खुलेंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सैलून और नाई की दुकान खुलेंगी, लेकिन स्पा बंद रहेंगे। ऑटो और ई-रिक्शा में एक सवारी की पाबंदी के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब इसमें छूट दे दी गई है। सीएम ने आगे कहा कि केंद्र के दिशानिर्देश के तहत राज्य में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने दिल्ली की सीमा को एक सप्ताह के लिए बंद करने का भी ऐलान किया है।
देश में कोरोना के मामले एक लाख 90 हजार के पार
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8392 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है। कुल मौतें 5394 हुई हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67655 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 36040 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 29329 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2286 लोगों की मौत हुई है।