यूपी : दलित बच्चियों से छेड़खानी में 12 गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिया आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

62

यूपी में आजमगढ़ में देर रात एक समुदाय विशेष के कुछ लड़कों ने दलित बच्चियों से छेडखानी कर दी। विरोध करने पर परिजनों से मारपीट भी की। कुछ लोगों के घर पर भी हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ा रूख्त अपनाया है। सभी दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में देर रात बवाल हो गया था। एक समुदाय के कुछ लोगों ने दलितों के साथ मारपीट की। इसके पीछे की वजह दलित परिवार की बच्चियों के साथ छेड़खानी थी। जिसका विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट की गई। जैसे ही यह मामला शासन स्तर पर पहुंचा वहां से कड़ी कार्रवाई के आदेश आए। स्थानीय पुलिस ने 12 आारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी कुछ फरार बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस के जिला प्रमुखों को आदेश जारी किया है कि कहीं भी सांप्रदायिक या जातीय घटना हुई तो होगी इंस्पेक्टर और सीओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है ऐसी किसी भी घटना की सीधी जवाबदेही एसपी या एसएसपी की होगी।