मधुबनी झंझारपुर के राजद के विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा

121

झांझरपुर के RJD MLA गुलाब यादव के सामने मुस्लिम समाज के लोगों ने क्यों लगाए मुर्दाबाद के नारे

झांझरपुर के RJD MLA गुलाब यादव के सामने मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर विरोध दर्ज करवाया और विधाक के सामने खड़ा होकर गुलाब यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए दरअसल बात थी कि MLA साहेब झांझरपुर प्रखंड के ताजपुर गांव में तालाब पर बने नवनिर्मित घाट का उद्घाटन करने गए थे जहां ग्रामीणों ने घाट के नाम पर महज़ खाना पूर्ति के इल्जाम लगाया और कहा कि घाट बस उद्घाटन के लिये बना ह इसमे कोई काम नही करवाया गया है विधायक दूसरे गांव के अपने चहेतों का जेब गर्म करने के लिए घटाया स्तर का काम करवा कर गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नह दिया है! ग्रामीणों के विरोध को देखकर विधायक जी ने उनसे वादा किया कि कार्य से हम भी संतुष्ट नहीं हैं इसको दुबारा बनवाएंगे! जब हमने इस सम्वन्ध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो पता चला कि 5 सालों में विधायक जी ने मुस्लिम समुदाय के लिए क्या क्या काम किया है सार्वजनिक करे छेत्र वासियों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय का कोई काम नहीं किया है 55 हज़ार मुस्लिम वोट है और मुस्लिम वोटों से बने अपने जाती के मात्र 13 हज़ार यादव वोट के mla साहेब को मुस्लिम समुदाय के जनसरोकार से कोई मतलब नह है! विधायक जी गिन-चुन कर 2-4 मुस्लिम नाम वाले अपने चेले चपाटों को हज़ार 2 हज़ार देते रहते हैं और उन्ही के साथ फ़ोटो खिंचवाकर मुस्लिम हितैषी होने का नाटक भी करते हैं ! झांझरपुर विधानसभा की मुस्लिम वोटर RJD को वोट देकर खुदको ठगा महसूस कर रहे हैं !वहीं इसबार झांझरपुर से ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी प्रतियाशी देने की घोषणा कर दी है एक सज्जन ने अपना नाम न बताते हुए कहा कि हमारा 55 हज़ार वोट है और हम लोग RJD को ही वोट करते थे लेकिन हमारे लिए कोई काम नहीं किया गया है इसबार हमारे पास विकल्प के रूप में MIM है हमलोगों ने मजलिस को वोट देने का मन बना लिया है