बिहार : गया जिला के निवासी दिल्ली ओखला के बने जदयू अध्यक्ष

1906

दिल्ली: गत दिनों दिल्ली मे जनता दल यूनाइटेड का संगठनात्मक चुनाव संपन हुआ जिस मे बिहार के गया जिला के वज़ीरगंज के खजूरी  के रहने वाले आरीफ़ रजा खान को ओखला विधनसभा का अध्यक्ष चुना गया इस की सूचना संगठन के निर्वचन पदाधिकारी श्री एक नाथ सिंह ने दी।

आरीफ़ राजा खान

आरीफ़ राजा खान को अध्यक्ष बनने पर युवाओं मे खासा जोश देखा जरहा है ।

इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और समाजसेवी दानिश रजा , जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र फ़ैज़ अहमद,आरिफ इमाम, वर्षा , हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र सफदर मल्लिक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के शरिब खान के साथ साथ कई यूनिवर्सिटी के छात्र मुबारकबाद देने के लिए मौजूद रहे। जनाब आरिफ रजा खान ने सबको दिल से शुक्रिया कहा और छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान को कहा।