बिहार उपचुनाव परिणाम 2019: भाजपा-जदयू को झटका, विरोधी निकल रहे आगे

65

बिहार उप चुनाव में भाजपा-जदयू के प्रत्याशियों से विरोधी आगे निकल गए हैं। राजद तीन सीटों विधानसभा सीटों सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर एवं बेलहर में जदयू से आगे है। तो, किशनगंज में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन का प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से आगे है तो दरौंदा में भाजपा के बागी नर्दिलीय उम्मीदवार जदयू प्रत्याशी से आगे हैं।

दोपहर एक बजे तक के मतगणना रुझान के अनुसार पांच विधानसभा सीटों में किशनगंज में एआइएमआइएम के कमरूल होदा भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह से 19108 वोट से आगे हैं। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर से राजद के जफर आलम  जदयू के डॉ. अरुण कुमार से 14216 वोट से आगे हैं।

तो, दरौंदा से नर्दिलीय व्यास सिंह जदयू के अजय कुमार सिंह से 16582 वोट और नाथनगर में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 567 वोट एवं बेलहर से राजद के रामदेव यादव जदयू के लालधारी यादव से 19063 वोट से आगे हैं।